Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 02 नवंबर (हि.स.)। शिमला में पारिवारिक संपत्ति को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद अब कानूनी मुकाम तक पहुंच गया है। मामला उस समय सामने आया जब ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई पर जालसाजी, फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मामला शिमला के विकास नगर स्थित एस.डी.ए. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की एक दुकान से जुड़ा है। शिकायतकर्ता रवि शंकर मेहंदी रत्ता (57 वर्ष) वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के हुमायूंपुर के निवासी हैं। उन्होंने छोटा शिमला थाना में अपने छोटे भाई अनुपम मेहंदी रत्ता, निवासी चंडीगढ़ और विकास नगर शिमला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
रवि शंकर मेहंदी रत्ता ने पुलिस को दिए अपने लिखित शिकायत पत्र (14 पन्नों के दस्तावेजों सहित) में बताया कि उनके भाई अनुपम मेहंदी रत्ता ने 21 फरवरी 2019 को दो झूठे शपथपत्र तैयार कर उनकी दुकान पर गैरकानूनी कब्जा करने की कोशिश की। शिकायतकर्ता के अनुसार उस समय वे ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे और उनके पास उस अवधि के पासपोर्ट व इमीग्रेशन रिकॉर्ड हैं जो उनके भारत से बाहर रहने का प्रमाण देते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई ने फर्जी कागजात बनाकर और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर यह दिखाने की कोशिश की कि संपत्ति उसकी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पूरा कृत्य सोची-समझी साजिश के तहत किया गया, ताकि वह विदेश में होने का फायदा उठाकर संपत्ति पर कब्जा जमा सके।
पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 420, 465, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि मामले की गहन जांच चल रही है और दस्तावेजों की सत्यता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा