सूरजपुर : राज्योत्सव प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा प्रदर्शित
राज्योत्सव प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा प्रदर्शित


राज्योत्सव प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा प्रदर्शित


राज्योत्सव प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा प्रदर्शित


सूरजपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में रव‍िवार को तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित विभागीय प्रदर्शनी में कुल 21 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों और प्रगति को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में प्रत्येक विभाग ने अपनी योजनाओं, नवाचारों और जनकल्याणकारी कार्यों को आधुनिक तकनीक और जीवंत मॉडल के माध्यम से दर्शाया। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे क्षेत्रों में हुए कार्यों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा को थीम के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसमें कृषक उन्नयन, महिला और जनजातीय सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार के नेतृत्व में हो रहे लोककल्याणकारी प्रयासों और विकासात्मक योजनाओं का चित्रण किया गया।

जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में शासन की विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकों का भी वितरण किया गया, जिससे आम नागरिकों को राज्य की उपलब्धियों की जानकारी मिल सके।

प्रदर्शनी में शामिल प्रमुख विभागों में जिला पंचायत, वन, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, मत्स्य, कृषि, पशुधन, खाद्य, शिक्षा, खनिज, परिवहन, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जनसंपर्क, आदिवासी विकास, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा एवं विद्युत, पुलिस, एसईसीएल बिश्रामपुर-भटगांव, लाइवलीहुड कॉलेज और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग शामिल रहे।

इन विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं जैसे किसान हितैषी नीतियां, स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पीएम सूर्य घर योजना और अन्य प्रमुख कार्यक्रमों को आकर्षक मॉडल, पोस्टर और डिजिटल प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने राज्य के विकास की इस अनूठी झलक को सराहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय