Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 02 नवंबर (हि.स.)। शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत उपनगर समरहिल में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के समीप एक पुराने, वीरान और खंडहरनुमा भवन में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। यह भवन विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बिल्कुल पास स्थित है।
स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि इस भवन के अंदर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम को मौके से एक बैग और मोबाइल फोन मिला है। बैग में मिले कार्ड से व्यक्ति की पहचान एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुई है, जो पंजाब में कार्यरत था।
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति ने काफी समय पहले आत्महत्या की होगी, क्योंकि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस बिल्डिंग में कोई आता-जाता नहीं है और यह लंबे समय से वीरान पड़ी है।
फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि व्यक्ति शिमला क्यों आया था और उसने आत्महत्या के लिए यह जगह ही क्यों चुनी। पुलिस व्यक्ति के फोन और अन्य सामान की जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
बहरहाल बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा