बुलेट और 50 हजार न मिलने पर पत्नी का कराया गर्भपात, तीन तलाक देकर घर से निकाला
कोतवाली प्रेमनगर


बरेली, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रविवार काे तीन तालक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आराेप है कि दहेज में बुलेट और 50 हजार न मिलने पर उसके शाैहर (पति) ने उसका गर्भपात कराया। इतना ही नहीं उसे तीन तलाक देकर घर से भी निकाल दिया।

प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया किप्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली फरीन का निकाह दो साल पहले इज्जतनगर निवासी नदीम मियां से हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी की और दहेज दिया की। शादी के कुछ ही दिन बाद पति, देवर, नंद और नंदोई ने उस पर बुलेट और नकद रकम लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। फरीन का कहना है कि पति ने दवा देकर दो बार उसका गर्भपात कराया। बीते 27 अगस्त को पति और देवर ने उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। जब वह मदद मांगने नंद के घर पहुंची तो वहीं पति ने तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता ने मामले की शिकायत सीओ प्रथम आशुतोष शिवम से की। उनके आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने रविवार काे पति नदीम समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार