Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का दौरा करेंगे। वो शाम चार बजे मुंबई में समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के गत दिवस जारी बयान में यह जानकारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आज के मुंबई कार्यक्रम का विवरण अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
पीएमओ के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू) के प्रमुख कार्यक्रम ‘ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम’ की भी अध्यक्षता करेंगे। यह फोरम वैश्विक समुद्री कंपनियों, प्रमुख निवेशकों, नीति-निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए मंच प्रदान करता है।
बयान के अनुसार, यह फोरम सतत समुद्री विकास, लचीली आपूर्ति शृंखला, हरित नौवहन और समावेशी नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर बातचीत के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा। प्रधानमंत्री की यहां भागीदारी ‘समुद्री अमृत काल विजन 2047’ के अनुरूप महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री
परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें कहा गया है कि चार रणनीतिक स्तंभों-बंदरगाह आधारित विकास, नौवहन एवं जहाज निर्माण, निर्बाध आपूर्ति शृंखला और समुद्री कौशल निर्माण-पर आधारित इस दीर्घकालिक दृष्टिकोण का मकसद भारत को दुनिया की अग्रणी समुद्री शक्तियों में शुमार करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद