मोंथा से आंध्र प्रदेश में काफी नुकसान, दो की मौत, मुख्यमंत्री ने बचाव व राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
CM


शुरुआती उपायों से नुकसान को रोकने में रहे कामयाब: मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने वर्चुअली कलेक्टरों से बातकर नुकसान के आकलन के दिए निर्देश

अमरावती, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा ने जमकर तबाही मचाई है। तेज हवाएं और भारी बारिश से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है। एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मी बचाव व राहत कार्य में लगे हैं। तूफान से दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हेलीकॉप्टर से चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया। उन्होेंने पूरे राज्य के कई इलाकों में बाधित बिजली व्यवस्था बहाल करने, बंद सड़कों पर यातायात यथासंभव शुरू करने और पीड़ितों तक जरूरी सामान पहुंचाने के साथ नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार सुबह जिला कलेक्टरों, संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ राज्य सचिवालय से वर्चुअली बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन जल्द तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने को कहा।

सचिवालय से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने कहा कि चक्रवात से नुकसान को कम करने के लिए हम सभी ने एक टीम की तरह काम किया। चक्रवात को रोका नहीं जा सकता.. एहतियाती उपायों से हम ज़्यादा नुकसान को रोकने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन के बाद इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार कोसौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने अच्छा काम किया।मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने दावा किया है कि क्षतिग्रस्त बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए सरकार ने दस हजार लोगों को लगाया है। तूफ़ान के कारण दो की मौत हुई है। अगर मुसीबत में मदद के लिए सरकारी आदमी उपलब्ध होते हैं, तो इससे सरकार पर भरोसा बढ़ता है।

पुनर्वास केंद्रों में आए चक्रवात पीड़ितों को आर्थिक मदद देने आदेशचक्रवात मोंथा के पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से पुनर्वास केंद्रों में आए प्रत्येक पीड़ित को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश जारी किए हैं। पुनर्वास केंद्रों में आए पीड़ितों को अधिकतम तीन हजार रुपये दिए जाने की भी बात कही गई है। यह राशि पीड़ितों को पुनर्वास केंद्र से घर जाने से पहले दी जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष मुख्य सचिव साई प्रसाद ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षणआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज दोपहर बाद चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने बापटला, पालनाडु, कृष्णा, एलुरु और डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने गए। मुख्यमंत्री कोनासीमा जिले के अल्लावरम मंडल के बंदरगाह का दौरा करेंगे। वे सड़क मार्ग से बारिश में डूबे खेतों का भी निरीक्षण करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव