Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-संभल में रेड मारने 60 गाड़ियों से पहुंची आयकर विभाग की टीम
संभल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह गोयल ग्रुप की उत्तर प्रदेश के संभल में दो, बिजनौर और बरेली जिलों में स्थित एक-एक चीनी मिलाें सहित चार मिलों पर एक साथ छापा मारा। अधिकारियों ने मिलों के दस्तावेज और अन्य कागजात चेक किये। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई जारी हैं। मिल प्रबंधन पर टैक्स चोरी का आरोप है।
आयकर विभाग ने बुधवार सुबह संभल जिले के रजपुरा स्थित धामपुर चीनी मिल, असमोली स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के अलावा बरेली के मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और बिजनौर के धामपुर स्थित चीनी मिल पर एक साथ छापेमारी की। सुबह करीब सात बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में साठ गाड़ियों से एक सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी मिलों तक पहुंचे थे। परिसर के बाहर पीएसी के जवान तैनात है। ये चारों चीनी मिलें गौरव गोयल की हैं। इनकी रामपुर और काशीपुर इकाइयां लंबे समय से बंद हैं। धामपुर चीनी मिल को एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल बताया जाता है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी के आरोप में यह छापे पड़े हैं। कार्रवाई अभी
चल रही है। इससे आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के संबंध में असमोली यूनिट के उपाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग यहां आए हैं। छापेमारी के दौरान टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इनकम टैक्स की टीम अपना काम कर रही है और जिसमें हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह उनकी रूटीन प्रक्रिया है।
उन्होंने बताया कि वर्कर डर के मारे अंदर नहीं जा रहे हैं। उन लोगों को मैंने समझाया है कि डरने की जरूरत नहीं है। टीम अपनी जांच करने के बाद जैसे ही वापस जाएगी वैसे ही लोगों को काम पर भेजा जाएगा। अगले हफ्ते इस मिल में पेराई का काम शुरू होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar