Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्हाेंने कहा कि, दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण करें, घर बैठकर कागजों में गृह भ्रमण न करें। इसके लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शासन के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की यह जिम्मेदारी है कि वह बुखार के रोगियों की सूची, इन्फ्लूएंजा रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगी तथा कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी।
ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे सफाई कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई कार्यों को सख्ती से लागू करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत जनों से फीडबैक लेने की व्यवस्था भी विकसित करें। ताकि ग्राम पंचायतों में गंदगी एवं अन्य समस्याओं के बारे में सीधे तौर पर लोगों से जुड़कर समाधान कराया जा सके।
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को जेई जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में जागरूक बनाया जाए। साथ ही आशा और एम्बुलेंस ड्राइवरों को भी इन संक्रामक बीमारियों की पहचान करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। स्थानीय निकाय क्षेत्रों में भी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं जागरूकता गतिविधियों को लेकर समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित तौर पर साफ सफाई कार्य करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल