Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अमेठी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक के सोनारी कनू गांव निवासी आदर्श पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक प्राप्त कर न केवल जिले बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आदर्श के पिता चंद्रभान पांडेय अमेठी तहसील में अमीन पद पर कार्यरत हैं तथा अमीन संघ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श ने अपनी शिक्षा लखनऊ पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक पूरी की। इसके बाद उन्होंने बी.ए. एलएल.बी. (इंटीग्रेटेड कोर्स) किया और फिर बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर स्वाध्ययन के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी की। सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को घोषित हुआ, जिसमें कुल 1009 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। आदर्श ने प्री, मेंस और इंटरव्यू — तीनों चरणों को सफलता पूर्वक पार करते हुए 28वीं रैंक हासिल की।
अपने पुत्र की सफलता पर चंद्रभान पांडेय ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा, पूर्वजों का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आदर्श ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मन में लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी कठिन परीक्षा को जीता जा सकता है। आदर्श की इस सफलता से अमेठी सहित पूरे क्षेत्र में आदर्श की इस उपलब्धि पर गौरव और खुशी की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी