Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोरखपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद रविकिशन शुक्ला गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान रविकिशन से पूछने पर कि अब क्राइम खत्म हो गया, चौकी की क्या जरूरत है तो उन्होंने कहा कि, मनुष्य जहां पर है वहां कुछ भी हो सकता है। वह मनुष्य अगर एजुकेशन के साथ नहीं है ,विरोधी मानसिकता का है ,सनातन धर्म विरोधी है ,भारत विरोधी है, हम लोगों पर कोई भी दाग लगाने के लिए महाराज जी पर सरकार पर आरोप लगाने के लिए किसी भी जिले से कोई आकर यहां बदमाशी ना करें इसलिए सीसीटीवी से भी लैस है। बंदूक से भी लैस है पुलिस उसका इंतजार करेगी आने वाले समय में कोई गलती ना हो। इसलिए खुला है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनेगी, नीतीश जी वापस आयेंगे।
सांसद रविकिशन शुक्ला ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर रोजगार के लिए हर बहन के खाते में 10,000 पड़ गए हैं। पैसे से हमारी बहने आत्मनिर्भर बनेगी। हमारी बहन बेटी रोजी रोजगार करें. और बिहार में 14 नवंबर को बहुत ही ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं ।
रविकिशन ने कहा बिहार में विकास होता आया है ,जंगल राज का दमन किया गया 20 साल पहले वह दोबारा ना आए जनता ने प्रण कर लिया है। 14 नवंबर को ऐतिहासिक जीत के साथ फिर वही विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएंगे। रविकिशन ने कहा कि जैसे नीतीश बाबू के साथ रहे हैं वहीं रहेंगे और फिर नीतीश बाबू लौटेंगे हम ऑन रिकॉर्ड कह रहे हैं।
बिहार में खेसारी द्वारा दिए गए बयान पर रविकिशन ने कहा कि, हम तो सबके लिए अच्छी कामना करते हैं। जब भी कभी सनातन के विरोध में आवाज आएगी ,कभी प्रभु राम के विरोध में आवाज आएगी कि मंदिर क्यों बना। ऐसी कोई भी आवाज आएगी तो चाहे वह कोई हो भाइ हो या सगा भाई हो वह भी हमारे बाण से और शब्दों से नहीं बच पाएगा।
मैं एक ब्राह्मण का लड़का हूं पूजा पाठ हमारी शक्ति रही, बचपन से हमने देखा,कर्म की वजह से सब कुछ कार्य करना पड़ा। जब बचपन से देखा है आंख खोलते हुए घंटी मंदिर के और शंख के कानो में आए, पिता जी देखेंगे कब मंदिर बनी और हमारे पिताजी देखें बिना मंदिर चले गए ऊपर कितने पिता कितने साधु संत चले गए छाती पर गोली खाई उस मंदिर के लिए उसके लिए कोई भी बोलता है।
रविकिशन ने खेसारी का नाम लिए बिना कहा कि, चुनाव लडिए सबको अधिकार है कोई कहीं से लड़े हमको कोई चिंता नहीं ,लेकिन सनातन को ना छेड़िए. विचारों से लड़िए विकास पर लड़िए,गोरखपुर इतना सुंदर बना सब कोई यहां आकर भोजपुरी का शूटिंग करता है। इसको कहते हैं विकास। 2019 से कितना सुंदर गोरखपुर आज नजीर पेश कर रहा है। विकास पर बात करिए 2014 के पहले का भारत 2014 के बाद का भारत ये ऐतिहासिक है नया भारत पर गर्व होता है। उत्तर प्रदेश में गर्व होता है विकास को देखकर आप लोग जीतिए आसमान तक जाइए हमको कोई दिक्कत नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय