छत पर चढ़ रहे 12 फीट के अजगर को ग्रामीणाें ने किया रेस्क्यू, जंगल में छाेड़ा
दीवार के सहारे चढ़ता हुआ अजगर


--महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे थे ग्रामीण

बिजनौर, 28 अक्टूबर (हि. स.) | जनपद के नांगल सोती के एक घर में मंगलवार काे उस वक्त हड़कम्प मच ग,या जब एक ग्रामीण के घर की छत पर महिलाओं ने भारी भरकम अजगर चढ़ते देखा| महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर गृह स्वामी तथा ग्रामीणों ने अजगर काे खुद रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया |

पूरा मामला नांगल के समीप गांव खानपुर का है, जहां स्थानीय ग्रामीण बलवीर सिंह की छत पर एक भारी भरकम अजगर दीवार के सहारे चढ़ते देखा गया। महिलाएं घर की छत पर कपड़े सुखाने जा रही थीं कि उन्हें दीवार के सहारे चढ़कर छत पर जाता हुआ अजगर दिखाई दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हो गए तथा वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने में देर होती देख ग्रामीण कल्लू उर्फ जितेंद्र बिट्टू पहलवान, सुदेश, मुकेश कुमार, तपेश्वर सिंह आदि ने स्वयं अजगर का रेस्क्यू कर बाेरे में बंद कर लिया| अजगर की लम्बाई लगभग 12 फीट तथा वजन 40 किलो बताया गया है | वन विभाग की नांगल बीट के कर्मचारी इरफान अहमद ने अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र