राजधानी क्षेत्र में अवैध जामा मस्जिद/मथेरसा के निर्माण को तत्काल बंद करने की मांग
राजधानी क्षेत्र में अवैध जामा मस्जिद/मथेरसा के निर्माण को तत्काल बंद करने की मांग


इटानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश स्वदेशी युवा संगठन ने

अरुणाचल प्रदेश सरकार को अपनी पांच सूत्री मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें राजधानी परिसर में जामा मस्जिद/मथेरसा के कथित अवैध

निर्माण को तत्काल बंद करना भी शामिल है।

आज यहां अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए संगठन के

अध्यक्ष तारो सोनम लियाक ने दावा किया कि नाहरलागून और इटानगर राजधानी क्षेत्र में

जामा मस्जिद, मथेरसा में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहे हैं और इस

संबंध में हम राज्य सरकार को बार-बार ज्ञापन सौंप रहे हैं। अब तक हमने जुड़वां

राजधानी में 10 अवैध मस्जिद, मथेरसा की पहचान

की है, इसलिए हमने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस सभी अवैध

निर्माण को हटाने का अनुरोध किया है।

राजधानी क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हटाने की मांग करते

हुए, उन्होंने दावा किया कि राजधानी क्षेत्र की 13730 मुस्लिम आबादी में से 20 प्रतिशत बांग्लादेशी हैं। मुस्लिम आबादी की बढ़ती संख्या

राज्य के मूल निवासियों की पहचान और अधिकारों के लिए एक बड़ा खतरा है।

उन्होंने राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में साप्ताहिक बाजार पर

प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए दावा किया कि ऐसे बाजारों पर अवैध प्रवासियों का

दबदबा है।

हालांकि वे आईएलपी के साथ प्रवेश करते हैं, लेकिन वापसी का

कोई रिकॉर्ड नहीं है, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग बाहरी लोगों के प्रवेश और

निकास पर निगरानी रखने में विफल रहता है।

उन्होंने सरकार से पंचायत, विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान स्थायी निवासी प्रमाण

पत्र (पीआरसी) जारी करने के लिए मतदाता अधिकार को अनिवार्य बनाने का आग्रह किया।

संगठन ने अधिकारियों से 15 दिनों के भीतर उनकी पांच सूत्री मांगों को लागू करने का भी

अनुरोध किया है। साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश के स्वदेशी

लोगों की सुरक्षा के लिए समय पर कार्रवाई महत्वपूर्ण है। अगर सरकार उनकी मांगों पर

करवाई करने में असमर्थ रहती है तो इसको लेकर लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी