(अपडेट) असम: जागीरोड में भयावह सड़क हादसा, डॉक्टर समेत तीन की मौत
असम: मोरीगांव के जागीरोड इलाके में सड़क दुघर्टना में जान गंवाने वालों को लेकर पहुंची एंबुलेंस


मोरीगांव (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के जागीरोड इलाके में आज तड़के हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के जागीरोड के सिलचांग इलाके में हुई एक भयावह सड़क हादसे में एक चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. कंटेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आसिक हुसैन के रुप में की गई है। जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए नगांव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है।

यह दुर्घटना सिलचांग में इलाके में आज तड़के तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई। तेज रफ्तार कार क्रेटा (एएस-01ईडब्लू-6546) डिवाइडर से जा टकरायी। जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में मारे गए चिकित्सक कंटेश्वर बोरदोलोई मोरीगांव सिविल अस्पताल के चिकित्सक बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी