फर्जी पासपोर्ट और गोपनीय सूचनाएं विदेश भेजने के आरोप में एक आरोपित गिरफ्तार
फर्जी पासपोर्ट और गोपनीय सूचनाएं विदेश भेजने के आरोप में एक आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जालसाजी और जासूसी से जुड़े गंभीर मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन उर्फ मोहम्मद आदिल (59) के रूप में हुई है। वह जमशेदपुर टाटा नगर का रहने वाला

है। पुलिस के अनुसार, आरोपित को रविवार को सीमापुरी, दिल्ली से पकड़ा गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आदिल हुसैनी अपने भाई अख्तर हुसैनी के साथ मिलकर विदेशी एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई भारतीय पासपोर्ट बनवाने में भी शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक असली और दो फर्जी पासपोर्ट की प्रतियां बरामद की हैं।

आरोपित को ड्यूटी न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा की अदालत में पेश किया गया। जहां से पुलिस ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित ने किन-किन चैनलों के जरिए विदेशी एजेंसियों को जानकारी पहुंचाई और पासपोर्ट घोटाले में उसके साथ कौन-कौन शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी