खेत में मिला बेटी के घर आए वृद्ध पिता का शव
में मिला बेटी के घर आए वृद्ध पिता का शव


--वास्तविक कारणों का पता लगाएगी पुलिस

हाथरस, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गांव धनौली गांव के पास मंगलवार सुबह एक खेत में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान अनोडा निवासी अर्जुन सिंह के रूप में हुई है, जाेअपन ीबेटी से मिलने आय ाथा। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग की माैत काे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सादाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भी किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अर्जुन सिंह अपनी बेटी से मिलने धनौली गांव आए हुए थे।

सादाबाद थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि मुरसान रोड पर धनौली गांव के खेत में वृद्ध का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना