Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-मिट्टी के घर से पक्के आशियाने तक की प्रेरक यात्रा
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कनस्दा निवासी पुरनदास मानिकपुरी के जीवन में नया उजाला भर दिया है। पहले मिट्टी के कच्चे घर में कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले पुरनदास अब अपने पक्के मकान में गर्व और आत्मसम्मान के साथ रह रहे हैं।
पुरनदास मानिकपुरी, पिता छोटूदास मानिकपुरी का जीवन लंबे समय तक संघर्षपूर्ण रहा। बरसात के दिनों में छत से टपकता पानी, दीवारों से गिरती मिट्टी और सीमित संसाधनों के बीच गुजर-बसर करना उनके परिवार की नियति बन गई थी। पक्के घर का सपना उनके लिए बहुत दूर की बात लगती थी, लेकिन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)” ने उनका यह सपना साकार कर दिया।
सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की प्रतीक्षा सूची में उनका नाम शामिल होने के बाद, ग्राम पंचायत कनस्दा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उनका नाम स्वीकृति हेतु प्रस्तावित किया गया। वर्ष 2022-23 में उन्हें इस योजना के अंतर्गत ₹1.20 लाख की राशि स्वीकृत की गई। मई 2023 में उन्हें प्रथम किश्त के रूप में ₹25,000 की राशि उनके खाते में प्राप्त हुई। शासन के तकनीकी अमले ने घर निर्माण की रूपरेखा तैयार की और निर्माण कार्य चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ा। उन्हें क्रमशः ₹25,000, फिर ₹40,000 और ₹40,000 की राशि प्राप्त हुई, जबकि अंतिम किश्त ₹15,000 जारी की गई। सतत परिश्रम और सरकारी सहयोग के चलते सितंबर 2023 तक उनका घर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया।
अब पुरनदास मानिकपुरी अपने मजबूत और सुंदर पक्के मकान में सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने उनके जैसे गरीब, बुजुर्ग और असहाय व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया है।इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभ मिला है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ₹12,000 की राशि से शौचालय निर्माण कराया गया, मनरेगा के अंतर्गत उन्हें ₹19,890 की मजदूरी मिली, जिसमें ₹221 प्रतिदिन की दर से भुगतान हुआ। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उन्हें गैस सिलेंडर और चूल्हा भी प्रदान किया गया।
पुरनदास मानिकपुरी ने कहा कि आज वे अपने नए घर में सुरक्षित, स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजनाओं ने उन्हें “कच्चे घर से पक्के सपनों तक” की यह प्रेरक यात्रा पूरी करने का अवसर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी