छठ के दौरान नदी में डूबने से एक की मौत
छठ के दौरान नदी में डूबने से एक की मौत


गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गुवाहाटी के लाचित घाट से मंगलवार सुबह एक शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी के लाचित घाट में छठ पूजा के लिए की गई व्यवस्था के दौरान संभवत एक व्यक्ति की ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से मौत हो गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक छठ पूजा मनाने के लिए लाचित घाट पहुंचा हुआ था। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

पुलिस शव की पहचान करने के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखेगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमीकी दर्ज कर शव की पहचान करने में जुड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी