Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

– वाराणसी पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
वाराणसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा जहर जातिवाद है। हमें जातिवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद को अपनाना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमें कागजों पर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में हिंदू राष्ट्र चाहिए। दुनिया में 65 से अधिक देश मुसलमानों के और 95 से अधिक देश ईसाइयों के हैं, तो एक देश हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। हमारी आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति को समझें और उस पर गर्व करें, यही हमारा उद्देश्य है।” उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृंदावन तक एक पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना, हिंदू एकता और यमुना शुद्धिकरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
बागेश्वर पीठाधीश्वर वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित साहित्यकार पद्मश्री पंडित मनु शर्मा पर आधारित पुस्तक ‘अग्निरथ का सारथी’ के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी