Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--नहाते समय डूब गए थे दाे किशाेर, एक शव पहले ही बरामद हाे चुका
मीरजापुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव में सोमवार को डूबे किशोर का शव 26 घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह गंगा नदी से बरामद हुआ। शव घाट से ढाई से तीन सौ मीटर उत्तर दिशा में तैरता हुआ मिला। शव दिखने पर नाव सवारों के शोर मचाने मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम ने उसे कब्जे में ले लिया।
निफरा गांव निवासी 15 वर्षीय ओम पांडेय, अपने भाई सोम पांडेय और दो अन्य किशोरों व एक युवक के साथ सोमवार को निफरा घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान पांचों दाेस्त गहरे पानी में चले गए, जिससे सभी डूबने लगे। ताे पास से गुजर रही नाव के नाविकों ने तीन किशाेराें को तो बचा लिया, लेकिन ओम पांडेय और अनुराग सरोज गंगा की तेज धारा में बह गए। खोजबीन के दौरान सोमवार शाम अनुराग सरोज का शव बरामद हो गया था, जबकि ओम का कोई पता नहीं चल सका था। मंगलवार सुबह गुलौरी से निफरा की ओर आ रही मोटरबोट पर बैठे यात्रियों ने उतराया शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और पिता दिनेश चंद्र पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि ओम अक्सर घाट पर स्नान करने जाता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह स्नान उसकी जिंदगी का आखिरी स्नान साबित होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा