सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती पर भाजपा मनाएगी राष्ट्रीय एकता दिवस, तैयारी शुरू
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती पर भाजपा मनाएगी राष्ट्रीय एकता दिवस, तैयारी शुरू


कानपुर, 28 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में नवीन मार्केट स्थित भारतीय जनता पार्टी के उत्तर जिला कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती 31 अक्टूबर को आयोजित है। इसी के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बैठक कर जायज़ा लिया।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है और इसी दिन जिले स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अनुभव कटियार, अनुपम मिश्रा, और अमित बॉथम को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित आर्य नगर विधान सभा व सीसामऊ विधानसभा के मंडल अध्यक्षों व मोर्चो प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से संख्या का व्रत लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनिल दीक्षित ने बताया कि 31 अक्टूबर को दोपहर 11 बजे मूलगंज चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि के साथ रन फॉर यूनिटी की शुरूआत होगी और लाटूश रोड होते हुए डिप्टी पड़ाव से चंद्रिका देवी मंदिर चौराहे पर समाप्त होगी। यात्रा को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्य सभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे और यात्रा के समापन पर सभा को सम्बोधित करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से, अवधेश सोनकर, जितेंद्र विश्वकर्मा राजू,संतोष शुक्ला जन्मेजय सिंह,अनूप चौधरी राशिद आरफी,मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे, योगेश पांडे, रमाशंकर अग्रहरि, इंद्रजीत खन्ना, भानु प्रताप सिंह, दीपक शुक्ला, प्रशांत त्रिपाठी, मनोज प्रधान, अजय शर्मा, शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद