असम: जागी रोड में भयावह सड़क हादसा, डॉक्टर समेत तीन की मौत
असम: मोरीगांव जिला के जागीरोड में सड़क हादसे में जान गंवाने विरोध को लेकर पहुंची एंबुलेंस


मोरीगांव (असम), 28 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिला अंतर्गत जागी रोड इलाके में आज तडके हुए एक भायवह सड़क हादसे में डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जागीरोड के सिलचांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तड़के 3:00 बजे के आसपास हुआ।

बताया गया है कि क्रेटा कार में सवार पांच लोग जा रहे थे। कार अचानक सिलचांग इलाके

में अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आस्तिक हुसैन के रूप में की गई है। डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई जागीरोड सिविल अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में पदस्थ थे। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को नगांव जिला सदर असताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते तीनों मृतक व्यक्तियों के शव काफी देर तक कर में फंसे रहे। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय