Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मायके से पत्नी के न आने से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी 24 वर्षीय राम सिंह पुत्र फूलचंद ने मंगलवार की दोपहर जहर खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। तब घरवालों को जानकारी हुई। उसे पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई।
मृतक के बड़े भाई अमर सिंह ने बताया कि उसका साला बीमार है। वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गुजेनी गांव उसे देखने गया था। सोमवार को वह गांव के लिए रवाना हुआ पत्नी को भी साथ चलने को कहा लेकिन पत्नी ने कहा कि तुम जाओ वह एक दो दिन में आ जाएगी। लेकिन राम सिंह साथ चलने की जिद करने लगा। पत्नी बस स्टैंड तक गई। बाद में राम सिंह ने उसे वापस कर दिया। राम सिंह अपने गांव आ गया।
मंगलवार की शाम उसने जहर खा कर खुदकुशी कर लिया। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि पत्नी के साथ न आने पर उसने यह घटना अंजाम दिया है।
इस संबंध में बिसंडा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह