दांतन में झगड़े के बाद गृ‍हिणी ने की आत्महत्या, परिजनों में शोक
पश्चिम मेदिनीपुर सुसाइड


पश्चिम मेदिनीपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के दांतन ब्लॉक-2 के सौरि बंदुचक गांव में शुक्रवार देर रात एक विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रिना बर साऊ (25) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतका का अपने पति के साथ कुछ दिनों से घरेलू कारणों को लेकर अनबन चल रही थी। शुक्रवार को पति तपन अपनी बहन के घर गया हुआ था। इसी बीच घर में अकेली रिना ने शयनकक्ष में फांसी लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर बेलदा थाना अंतर्गत जोरागेड़िया फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता