खड़गपुर मंडल ने बढ़ाई तैयारियां, सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता
रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें


कोलकाता, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुरक्षित, निर्बाध और आरामदायक बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। मंडल के अधीन प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मंडल के वाणिज्य, परिचालन, सुरक्षा (आरपीएफ एवं जीआरपी), सिग्नल एवं दूरसंचार, यांत्रिक और विद्युत विभागों के समन्वय से यात्रा प्रबंधन को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रमुख स्टेशनों पर 24 घंटे संचालित वाररूम स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों की आवाजाही, भीड़ की स्थिति और ट्रेनों की निगरानी वास्तविक समय में की जा रही है।

टिकटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर सहित कई स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन और क्यूआर कोड आधारित डिजिटल टिकटिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, लंबी दूरी की ट्रेनों के अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त टिकट जांचकर्मी और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।

खड़गपुर मंडल पैसेंजर प्रोफाइल मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करते हुए यात्रियों की मांग और प्रतीक्षा सूची के रुझानों का विश्लेषण कर रहा है। इस तकनीक से अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनों और लोकप्रिय मार्गों पर कोच वृद्धि की योजना बनाई जा रही है।

पहली बार, छठ पूजा के शुभ अवसर पर शालीमार, संतरागाछी, बालेश्वर, खड़गपुर, घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़ और राखा माइंस स्टेशनों पर स्टेशन पीए सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से छठ पर्व के पारंपरिक गीत प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों के बीच “घर वापसी” का भावनात्मक माहौल बन रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 26 अक्टूबर, 2025 को निम्नलिखित त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा —

08110 पटना – शालीमार स्पेशल 10:40 बजे 01:30 बजे (अगले दिन)

09620 रांची – अजमेर स्पेशल 09:15 बजे 18:35 बजे (अगले दिन)

08640 रांची – आरा स्पेशल 20:45 बजे 09:15 बजे (अगले दिन)

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता