Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 25 अक्टूबर (हि. स.)। चंदननगर में हुगली जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, मंत्री इंद्रनील सेन, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावलगी की एवं अन्य गणमान्य लोगों के मौजूदगी में शनिवार शाम चंदननगर जगद्धात्री पूजा का गाइड मैप जारी किया गया।
दुर्गा पूजा के दौरान 'सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ' अभियान को अच्छी तरह प्रचारित करने वाले तीन पूजा कमिटियों को भी सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस दौरान मीडिया कर्मियों के लिए विशेष पास, आपातकालीन पास, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी पास जारी किया गया।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर ने बताया इस बार जगद्धात्री पूजा के दौरान चंदननगर और आसपास के इलाकों में तकरीबन तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। चंदननगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं, मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि इस बार जगद्धात्री पूजा शोभायात्रा के दौरान रोशनी के शहर चंदन नगर में बिजली नहीं कटे, इसकी व्यवस्था कर ली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय