बिष्णुपुर में भाजपा ने आयोजित किया बी एल ए प्रशिक्षण शिविर
बिष्णुपुर में भाजपा का बीएलए प्रशिक्षण शिविर


बिष्णुपुर में भाजपा का बीएलए प्रशिक्षण शिविर एसआईआर


विष्णुपुर में भाजपा


बिष्णुपुर, 25 अक्टूबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को बिष्णुपुर के सुमंगलम लॉज में एक विशेष बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और बूथ स्तर के एजेंट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, मतदाता सूची संशोधन, बूथ प्रबंधन, मतदाताओं से जनसंपर्क और मतदान दिवस की रणनीति जैसे विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बिष्णुपुर जिलाध्यक्ष सुजीत अगस्ति उपस्थित रहे। उनके साथ ओंडा के विधायक अमर सखा, सोनामुखी के विधायक दिबाकर घरामी तथा इंदास के विधायक निर्मल धारा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति उसका बूथ संगठन है। जब प्रत्येक बूथ मजबूत होगा, तभी संगठन भी सशक्त होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन, निष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान विभिन्न मंडलों और शक्ति केंद्रों से आए कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। सत्र के अंत में एक संवाद बैठक भी हुई, जिसमें आगामी राजनीतिक रणनीतियों और जनसंपर्क अभियानों पर चर्चा की गई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में बिष्णुपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता