नारायणगढ़ पारुलिया में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, ट्रेन से गिरने की आशंका
नारायणगढ़ पारूलिया रेलवे ट्रैक


रहस्यमई शव बरामद


पश्चिम मेदिनीपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के पारुलिया इलाके में शनिवार सुबह 11 बजे करीब रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। जैसे ही खबर फैली, आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों और रेलवे पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह हादसा ट्रेन से गिरने के कारण हुआ हो सकता है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया।

रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता