Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मालदा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में काली मूर्ति तोड़े जाने और उसे प्रिजन वैन में ले जाने की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने तीखा प्रहार किया।
शनिवार को मालदा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. मजूमदार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमले की घटनायें बढ़ी हैं। तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका समाधान तभी संभव है जब यह सरकार जाए।
उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल ऐसी पार्टी है जो जिहादी मानसिकता वाले लोगों की सरकार चला रही है। बंगाल में धार्मिक असहिष्णुता और सांस्कृतिक अपमान को बढ़ावा दिया जा रहा है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल सरकार के शासनकाल में हिन्दू आस्था पर निरंतर हमले हो रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब इस सरकार के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता