घाटाल जयनगर में गायब काली प्रतिमा तालाब से बरामद, पूजा स्थल को तहस-नहस किया गया
घटाल में मूर्ति गायब


जयनगर में मां काली प्रतिमा गायब


मेदिनीपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। घाटाल के जयनगर इलाके में शनिवार सुबह काली प्रतिमा गायब होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि पूजा स्थल पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है और घट भी टूटा हुआ पड़ा था।

घटना की खबर फैलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया और ग्रामीण प्रतिमा की खोज में जुट गए। कई घंटों की तलाश के बाद प्रतिमा पास के एक तालाब में डूबी हुई मिली। ग्रामीणों और स्थानीय भक्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से प्रतिमा को बरामद कर लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य अज्ञात दुष्कृतियों द्वारा किया गया प्रतीत होता है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पड़ताल कर रही है।

इस घटना से इलाके में धार्मिक माहौल प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता