Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने राज्यसभा की सभी चार सीटें जीतने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन 3-1 के अंतिम नतीजों ने मतदान के अंतिम चरण में सफलता और निराशा दोनों को दर्शाया है।
उमर अब्दुल्ला ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 3-1 के नतीजों पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। हमने 4-0 की जीत के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन जैसा कि मैंने कल कहा था, अंतिम चरण में हमें कुछ क्षेत्रों से निराश होना पड़ा।
उन्होंने कहा, अब यह स्पष्ट हो गया है कि किसने हमारा समर्थन किया और किसने नहीं, हालांकि मुझे यहां किसी का नाम लेना उचित नहीं लगता। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मैं उन सभी का आभारी हूं, जो अंत तक हमारे साथ खड़े रहे। जिन लोगों ने आखिरी समय में अपना समर्थन वापस ले लिया उनके लिए यह निराशाजनक है।
हालांकि, उमर ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का कोई भी वोट क्रॉस-वोटिंग या बर्बाद नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कहा, मुझे इस बात से तसल्ली है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का एक भी वोट गलत दिशा में नहीं गया।
उमर अब्दुल्ला की यह टिप्पणी राज्यसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद आई है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चार में से तीन सीटें जीतीं, जबकि भाजपा कड़े मुकाबले के बाद एक सीट जीतने में सफल रही।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह