हम सरकार छोड़ सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे: उपमुख्यमंत्री
हम सरकार छोड़ सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे: उपमुख्यमंत्री


जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को दोहराया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी, चाहे इसके लिए सरकार छोड़नी ही क्यों न पड़े।

जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का हालिया चुनावी प्रदर्शन सत्ता या धन के लालच के बजाय सिद्धांतों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार छोड़ सकते हैं लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं कर सकते। नेशनल कॉन्फ्रेंस को चार सीटें जीतनी थीं लेकिन हम एक सीट हार गए क्योंकि कुछ गद्दारों ने हमारा विश्वास तोड़ा। हमने यह चुनाव सिद्धांतों पर लड़ा और वोटों की खरीद-फरोख्त से इनकार किया।

चौधरी ने भाजपा पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि चुनावों में पार्टी की अनैतिक गतिविधियाँ स्पष्ट रूप से दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि इस बार साबित हो गया कि भाजपा वोट चोर है। उन्होंने वोटों में सेंध लगाई। अगर उनके पास 28 वोट थे तो बाकी कहाँ से आए यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है।

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दबावों के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस अपनी नैतिकता पर अड़ी रही। उन्होंने कहा कि हमने न तो पैसे दिए और न ही लालच। हमने जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज़ के लिए लड़ाई लड़ी। हमने जो तीन सीटें जीती हैं वे लोगों की हैं और हमारे प्रतिनिधि उनकी आवाज़ दिल्ली तक पहुँचाएँगे।

चौधरी ने सिख समुदाय के योगदान और प्रतिनिधित्व की भी सराहना की और कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं में उचित स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय हमेशा हमारे नेतृत्व और संस्थानों का हिस्सा रहा है। हमने सरदार हरभान सिंह, तलविंदर सिंह वज़ीर और अब शमी ओबेरॉय जैसे नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पार्टी आगामी नगरोटा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। हम सरकार छोड़ सकते हैं लेकिन अपने सिद्धांत नहीं। हम भाजपा से कभी हाथ नहीं मिलाएँगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता