Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनसे संपर्क किया था और राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट के लिए प्रस्ताव दिया था।
फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनसे चौथी सीट उनके लिए छोड़ने और राज्यसभा चुनाव में केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा को 7 वोट उपहार में देने का कोई सवाल ही नहीं था। अगर ऐसा है तो हमारे उम्मीदवार को 21 वोट कैसे मिल गए। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और चौथी सीट पर भी चुनाव लड़ने का फैसला किया।
उन्होंने राज्यसभा चुनावों में एनसी उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), एआईपी और निर्दलीय सहित सभी दलों का धन्यवाद किया।
एनसी के तीन उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीते, जबकि भाजपा ने एनसी उम्मीदवार को हराकर अप्रत्याशित रूप से एक सीट हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता