कलियर में विजिलेंस और ऊर्जा निगम ने 23 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी
बिजली चोरी


हरिद्वार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। देहरादून विजिलेंस व ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने कलियर क्षेत्र में छापेमारी कर 23 स्थानों पर लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी गयी हैं।

शनिवार को कलियर के कई मोहल्लों और बस्तियों में छापेमारी अभियान चलाया गया,जिसमे लोगोँ को कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़ा हैं।टीम ने सभी मामलों की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए।

रूड़की ऊर्जा निगम की एसडीओ अनिता सैनी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

इस दौरान विजिलेंस टीम से धनंजय कुमार, रोबिन, विकास कुमार, अनिल कुमार, अनिता काला,सपना, मारुत शाह, संजीव त्यागी, जेई गोपाल सैनी, विजिलेंस अधिकारी और कई लाइनमैन शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला