Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला भिखारी के झोले में नोटों की गड्डियां और सिक्कों के ढेर मिले हैं।
पता चला है कि कुछ लोगों ने सफाई की दृष्टि से महिला को वहां से हटाने की कोशिश की तभी उसका झोला उठाते ही अंदर से नोटों के बंडल और सिक्के लुढ़क कर बाहर आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। महिला के पास से मिले नोटों की गड्डियों में अधिकांश 10 और 20 के नोट थे, कुछ 100 और 50 के नोट भी मिले हैं। एक से लेकर 10 तक के सिक्कों की तो भरमार थी, जिन्हें गिनने में काफी वक्त लगा।
उक्त महिला पिछले 13 सालों से एक घर के बाहर रह रही थी। मोहल्ले के लोग उसे रोज सड़क किनारे बैठकर भीख मांगते देखते थे।
स्थानीय निवासी इकराम अहमद ने बताया कि महिला कई सालों से इसी इलाके में भीख मांगती थी। किसी को यह अंदाज नहीं था कि उसके पास इतनी रकम होगी। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर लग रही है, इसलिए उसे सुरक्षा और इलाज के लिए संरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। महिला के पास से बरामद रुपये अमानत के तौर पर पुलिस कोतवाली में सुरक्षित रखे जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला