Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले की अपराध जांच इकाई कुण्डली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में दो आरोपियों
को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सुशील व हरिओम निवासी गांव बिरौली, जिला
जीन्द के रहने वाले हैं।
पुलिस
के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी गोहाना के पास गश्त
कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि सुशील अपने साथी के साथ कार में अफीम लेकर सोनीपत से
जींद की ओर जाएगा। सूचना पर पुलिस ने बड़ौता फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी की। कुछ समय
बाद संदिग्ध कार आती दिखाई दी, जिसे रुकवाकर जांच की गई।
चालक
ने अपना नाम सुशील बताया जबकि साथ बैठे व्यक्ति ने हरिओम नाम बताया। राजपत्रित अधिकारी
की मौजूदगी में तलाशी के दौरान सुशील की जीन्स से पीले रंग की पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें
सिल्वर पॉलिथीन में काला पदार्थ मिला। जांच में वह अफीम पाई गई, जिसका कुल वजन 453
ग्राम था। हरिओम या कार से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इस मामले
में थाना सदर गोहाना में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया
गया। शनिवार को क्राइम यूनिट कुण्डली की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय
में पेश किया। अदालत ने हरिओम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, जबकि सुशील को तीन दिन
के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना