वाहनों की टक्कर में इसराना थाना प्रभारी घायल
इसराना में क्षतिग्रस्त एसएचओ की कार


पानीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत में शनिवार को एक सड़क हादसे में थाना इसराना प्रभारी महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी गाड़ी में पुलिस लाइन से थाने जा रहे थे। रास्ते में इसी दौरान एक दूसरी गाड़ी से उनकी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें थाना प्रभारी महीपाल बुरी तरह घायल हो गए तथा दूसरी कार में सवार परिवार में से भी एक महिला घायल हो गई। दुर्घटना के बादघा यलों को वहां से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा