Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आरोपियों ने मारपीट के साथ जातिसूचक शब्द भी कहे
एक नाबालिग सहित कुल नौ आरोपी किए गए है काबू
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली पर हुई कहासुनी की रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट करने व जातिसूचक शब्द बोलने के नौ आरोपी पुलिस ने काबू किया हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2025 को एक युवक कार्तिक निवासी गांव जटौला ने पुलिस थाना फरुखनगर में शिकायत देकर कहा की वह सांय करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर वाले प्लाट में बैठा था। तभी गांव के साहिल, अंकित, आशु व अन्य चार पांच युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। साहिल ने उसकी कमर में डंडा मारा और जातिसूचक शब्द बोलते हुए गालियां दी। पीड़ित ने बताया कि वह उनसे बचकर अपने घर भागकर आ गया तो हमलावरों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने 24 अक्टूबर 2025 को थाना फरुखनगर में सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
सहायक पुलिस आयुक्त सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल एक नाबालिग सहित नौ आरोपियों को शनिवार को काबू किया। आरोपियों की पहचान अंकित (उम्र-20 वर्ष), हिमांशु (उम्र-21 वर्ष), आशु (उम्र-19 वर्ष), पवन (उम्र 23 वर्ष), अभय (उम्र-20 वर्ष) सभी निवासी गांव जाटोला जिला गुरुग्राम व योगेश (उम्र-22 वर्ष) निवासी फरुखनगर, रचित (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव कंवाली, जिला रेवाड़ी व अंशु (उम्र-20 वर्ष) निवासी खोल, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उनकी कार्तिक के साथ 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली के दिन पटाखे चलाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर