पानीपत: वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
मामले की जानकारी देते मृतक के भाई कृष्ण


पानीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत में गांव बबैल के रहने वाले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और मामले की सूचना परिजनों को दी।

मृतक के बड़े भाई कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतक 42 वर्षीय विनोद गांव बबैल का रहने वाला था, जोकि सिवाह गांव स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज के तौर पर कार्यरत था। कृष्ण ने बताया कि शुक्रवार देररात हमने फोन किए, लेकिन विनोद ने फोन नहीं उठाए। उसके बाद सुबह किसी राहगीर ने फोन करके हमें सूचना देते हुए बताया कि चौटाला रोड पर विनोद को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमने देखा कि आसपास के पेड़ भी क्षतिग्रस्त हुए पड़े थे, जिन्हें देखने से साफ जाहिर था कि किसी वाहन द्वारा टक्कर मारी गई है। थाना सेक्टर 29 पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर कर शव परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा