Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 25 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सतारा जिले में कथित बलात्कार के बाद एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुप्पी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को तीखा हमला बोला।
तृणमूल कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर ऐसा मामला बंगाल में हुआ होता तो “पूरा देश हंगामे से भर जाता। हम जानते हैं कि भाजपा अब तक राजनीतिक रूप से दिवालिया थी, लेकिन क्या अब वह भावनात्मक रूप से भी दिवालिया हो चुकी है? सतारा की इस दर्दनाक घटना पर पार्टी ने एक शब्द तक नहीं कहा।
पांजा ने राष्ट्रीय मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब मीडिया की आवाज कहां है? राष्ट्रीय चैनल चुप क्यों हैं? अगर यह घटना पश्चिम बंगाल में हुई होती, तो महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग के सदस्य तुरंत राज्य में दौरे पर आ जाते।
पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के सतारा जिले में सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर गुरुवार रात होटल के कमरे में फांसी पर लटकी पाई गईं। उनके हाथ की हथेली पर लिखे संदेश में एक पुलिस उप-निरीक्षक पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आत्महत्या नोट में नामित दो आरोपितों में से एक को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
शशि पांजा ने कहा कि जो एजेंसियां न्याय की बात करती हैं, वे अब कहां हैं? क्या ये केवल गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिए हैं? क्या भाजपा शासित ‘डबल इंजन सरकारों’ पर इनकी निगाह नहीं जाती?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो भी व्यक्ति बंगाली बोलता है, भाजपा उसे बांग्लादेशी कह देती है। -------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर