Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इटानगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने आईएएस अधिकारी तालो पोटोम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। पोटोम भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के कई प्रावधानों के तहत निरजुली पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में वांछित हैं।
निर्जुली पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक टीएम नेकम ने भी पोटोम के बारे में विवरण जारी किया है, जो वर्तमान में दिल्ली में लोक निर्माण विभाग में विशेष अवर सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस ने देश भर के सभी थाना प्रभारियों से अनुरोध किया है कि वे कड़ी निगरानी रखें और आरोपित का पता चलने पर तुरंत निरजुली पुलिस को सूचित करें।
अधिकारियों ने उसके ठिकाने के बारे में किसी भी जानकारी के लिए दो संपर्क नंबर दिए हैं: +91-8974154089 और +91-8798127427।
यह नोटिस 19 वर्षीय युवक की आत्महत्या से संबंधित चल रही जांच के बीच आया है, जिसके सुसाइड नोट में पोटोम का नाम था और उनके विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी