पूसीरे ने दिवाली से छठ पूजा तक संचालित कीं अतिरिक्त विशेष ट्रेनें
भारतीय ट्रेन का फाइल फोटो


गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली पूजा और छठ पर्व के दौरान सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने यात्रियों के लिए 12,011 अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में चलाई गई 7,724 ट्रेनों की तुलना में एक उल्लेखनीय वृद्धि है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) क्षेत्र में 48 विशेष त्योहार ट्रेनें चल रही हैं, जो सितंबर से दिसंबर तक विभिन्न मार्गों पर कुल 620 यात्राएं करेंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार को बताया कि कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, जोगबनी और किशनगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए होल्डिंग एरिया, पैसेंजर एनाउंसमेंट सिस्टम, पंखे, अतिरिक्त टिकट काउंटर और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों सहित विशेष व्यवस्था की गई है। प्रभावी भीड़ प्रबंधन और यात्री सहायता के लिए चौबीसों घंटे वॉर रूम और आरपीएफ कर्मियों सहित अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, सोनपुर, दौरम मधेपुरा, अगरतला, न्यू तिनसुकिया, एसएमवीटी बेंगलुरु, अमृतसर, पटना, डिब्रूगढ़, गोरखपुर, सिलचर, नाहरलगुन, कोलकाता, गुवाहाटी, रांची, चर्लपल्ली, मुंबई सेंट्रल, आगरा छावनी, जोगबनी, लामडिंग, हावड़ा, गोमती नगर, आनंद विहार, कामाख्या और कई अन्य प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

26 अक्टूबर (रविवार) को निर्धारित ट्रेनें शामिल हैं : ट्रेन संख्या 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा (दैनिक स्पेशल) कटिहार से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और दौरम मधेपुरा 22:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07542 दौरम मधेपुरा - कटिहार (दैनिक स्पेशल) दौरम मधेपुरा से 22:45 बजे प्रस्थान करेगी और कटिहार 02:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07540 कटिहार - मनिहारी (दैनिक स्पेशल) कटिहार से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और मनिहारी 21:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07539 मनिहारी - कटिहार (दैनिक स्पेशल) मनिहारी से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और कटिहार 06:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07551 मनिहारी - कटिहार (दैनिक स्पेशल) मनिहारी से 00:15 बजे प्रस्थान करेगी और कटिहार 01:30 बजे पहुंचेगी। ्र ट्रेन संख्या 07552 कटिहार - मनिहारी (दैनिक स्पेशल) कटिहार से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और मनिहारी 03:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07555 कटिहार - जोगबनी (दैनिक स्पेशल) कटिहार से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और जोगबनी 01:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07554 जोगबनी – कटिहार (दैनिक स्पेशल) जोगबनी से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और कटिहार 05:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05738 न्यू जलपाईगुड़ी – नरकटियागंज जंक्शन (साप्ताहिक विशेष) न्यू जलपाईगुड़ी से 14:05 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज जंक्शन में 05:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05626 रोहतक जंक्शन – कामाख्या जंक्शन (साप्ताहिक विशेष) रोहतक से 22:10 बजे रवाना होगी और कामाख्या में 15:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05744 कटिहार – सोनपुर (सप्ताह में तीन बार विशेष) कटिहार से 18:00 बजे रवाना होगी और सोनपुर में 01:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03129 कोलकाता टर्मिनल – न्यू जलपाईगुड़ी (साप्ताहिक विशेष) कोलकाता टर्मिनल से 23:40 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी में 10:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी – गोमती नगर (साप्ताहिक विशेष) न्यू जलपाईगुड़ी से 07:00 बजे रवाना होगी और गोमती नगर में 07:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04007 जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक विशेष) जोगबनी से 18:30 बजे रवाना होगी और आनंद विहार टर्मिनल में 03:00 बजे पहुंचेगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय