Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लबक टी गार्डन मैदान में आयोजित एक बड़े जनसमूह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत 19,318 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10,000 रुपये का चेक वितरित किया। लाभार्थियों में 18,600 ग्रामीण और 718 शहरी क्षेत्र की महिलाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लगभग तीन करोड़ महिलाओं को 'लखपति' बनाने का संकल्प लिया है। असम में लगभग चार लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनमें 40 लाख सदस्य शामिल हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन को अपनाते हुए विभिन्न समूहों की महिलाओं को 'लखपति' बनाने के प्रयासों में लगी हुई है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लखीपुर की नंदरानी देवी, जिन्होंने ब्यूटी पार्लर खोलकर आत्मनिर्भरता हासिल की और अब प्रति माह लगभग 10,000 रुपये कमा रही हैं, ग्रामीण महिलाओं के लिए आदर्श 'लखपति बाईदेव' के रूप में प्रेरणा हैं। इसी प्रकार तमना की रंजीता सिन्हा ने डेयरी फार्मिंग के माध्यम से आत्मनिर्भरता हासिल की है और सिरपुर व लखीपुर बाजारों में दूध बेचकर प्रति माह 12,000 से 14,000 रुपये कमा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता सिर्फ आरंभिक निवेश है। यदि इसे उत्पादक रूप से उपयोग किया गया तो भविष्य में सरकार से अधिक सहायता प्राप्त हो सकती है। समूह की प्रत्येक सदस्य यदि अपनी पूंजी मिलाकर उपयोग करती है तो समूह के पास सामूहिक रूप से एक लाख रुपये हो जाएंगे, जिससे व्यवसाय विस्तार और बैंक ऋण लेने की संभावना बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रारंभिक निवेश का उपयोग करने वाली सदस्य को अगले वर्ष 25,000 रुपये और तीसरे वर्ष 50,000 रुपये तक सहायता प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक सदस्य कुल 85,000 रुपये तक प्राप्त कर सकती हैं। यदि असम की 40 लाख महिलाएं इसका लाभ उठाती हैं तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आएगा।
मुख्यमंत्री ने अन्य कल्याणकारी पहल की घोषणा करते हुए कहा कि 7 नवंबर से राशन कार्डधारक परिवार चावल के साथ दाल, नमक और चीनी उचित दर पर खरीद सकेंगे। अरुणोदय योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर के लिए अतिरिक्त 250 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
महिला सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने बहुविवाह को समाप्त करने के लिए जल्द ही कानून लाने की योजना की भी घोषणा की।
लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि एलएलआर रोड से फूलर्टोल तक सड़क के लिए 55 करोड़, जिरीबाम–जयपुर रोड के लिए 60 करोड़, सिलघाट नदी पर पुल के लिए 75 करोड़ और लोक निर्माण विभाग के तहत सड़क निर्माण के लिए 160 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त लखीपुर जिला अस्पताल के लिए 127 करोड़, सह-ज़िला कार्यालय परिसर के लिए 20 करोड़, मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए 35 करोड़ और लखीपुर लॉ कॉलेज के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
कार्यक्रम में बराक वैली विकास मंत्री कौशिक राय, पशुपालन मंत्री कृष्णेंदु पॉल, सांसदों में परिमल सुक्लबैद्य और कृपानाथ मल्लाह, विधायक दीपयान चक्रवर्ती और निहार रंजन दास, पूर्व सांसद राजदीप रॉय सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश