लंबे समय से फरार चार अपराधियों को सोपोर पुलिस ने किया गिरफ्तार
लंबे समय से फरार चार अपराधियों को सोपोर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सोपोर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। लंबे समय से फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार और केंद्रित कार्रवाई में सोपोर पुलिस ने आज चार और फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें 2014 से लंबित एक जघन्य अपराध के मामले में तीन वांछित शामिल हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि रफियाबाद के पंजल्ला पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने उडी के परनपिलन निवासी मोहम्मद सादिक खान, मोहम्मद यूसुफ खान के पुत्र एजाज अहमद शाह, मोहम्मद मोजिम शाह के पुत्र मोहसिन अली शाह को गिरफ्तार किया है। ये सभी रफियाबाद के पंजल्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 10/2014 अंडर सेक्शन 363, 376, 109 आरपीसी में वांछित थे। ये तीनों पिछले 11 सालों से कानून से बचने के लिए फरार थे।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में वारपोरा सोपोर पुलिस चौकी ने शहज़ाद अहमद लोन पुत्र मोहम्मद रमज़ान लोन निवासी बंकूट बांदीपोरा को गिरफ्तार किया जो सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 241/2019 धारा 366, 376क्, 344, 109 आरपीसी में वांछित था। वह 2019 से गिरफ्तारी से बच रहा था।

आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार भगोड़ों को बारामूला और सोपोर स्थित सक्षम न्यायालयों में पेश किया जा रहा है।

बयान में आगे कहा गया है कि सोपोर पुलिस द्वारा भगोड़ों और घोषित अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई नए सिरे से जारी है। जघन्य अपराधों में वांछित लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं।

सोपोर पुलिस अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है कि कानून से बचने वाला कोई भी व्यक्ति न्याय से नहीं बच पाएगा। कानून के शासन को बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक भगोड़े का पता लगाया जाएगा और उसे अदालतों के सामने पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता