Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदायक और आनंदमय त्यौहार यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उत्कृष्ट और सुविधाजनक कदम उठाए हैं। कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, जोगबनी और किशनगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों में आधुनिक होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पंखे और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था मौजूद है, जिससे एक स्वागतपूर्ण और आरामदायक वातावरण तैयार हुआ है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम यात्रियों की यात्रा को सहज और सुखद बना रहे हैं।
त्यौहार की खुशी और उत्साह को बढ़ाने के लिए बिहार के प्रमुख स्टेशनों– कटिहार, किशनगंज, बारसोई और जोगबनी पर छठ गीतों की मधुर धुनें गूंज रही हैं, जो सभी यात्रियों के लिए आस्था और उल्लास का माहौल प्रदान कर रही हैं।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक एनजीओ ने यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया में पेयजल और ‘शरबत’ उपलब्ध कराकर अपनी सेवा प्रदान की। पूसीरे के सभी मंडल रेल प्रबंधकों ने यात्रियों, एनजीओ सदस्यों और रेल कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके सहयोग की सराहना की और सुनिश्चित किया कि सभी सुविधाएं यात्रियों के लिए सर्वोत्तम आराम और सुविधाजनक हों। यात्रियों ने पूसीरे को धन्यवाद देते हुए कहा कि होल्डिंग एरिया और सुविधाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था ने उनकी प्रतीक्षा को सुखद और आरामदायक बनाया है।
पूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर बढ़ती यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए, पूसीरे स्पेशल फेस्टिव ट्रेनों का सफल परिचालन कर रहा है जो विभिन्न मार्गों पर 620 फेरे प्रदान कर रही हैं। इस सुविधा से पूरे क्षेत्र में यात्रियों को सहज, आरामदायक और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिल रही है। एनएफआर नेटवर्क के माध्यम से प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं, जो हजारों यात्रियों को कुशल और सुलभ यात्रा अनुभव प्रदान कर रही हैं।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए, स्टेशनों और ट्रेनों पर 24×7 आरपीएफ, जीआरपी और वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आधुनिक उपाय जैसे कुशल कतार प्रबंधन, ऑटोमेटिक टिकट मशीनें, रियल-टाइम सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन, सेगवे स्कूटर और मंडल कार्यालय एवं मुख्यालय में वॉर रूम लगातार संचालन की निगरानी की जा रही हैं, जिससे हर यात्री की यात्रा सुरक्षित और निर्भीक सुनिश्चित हुई है।
अपने मजबूत टीमवर्क, सतत सतर्कता और यात्री प्रथम दृष्टिकोण के साथ, पूसीरे यात्रियों को सुरक्षित, कुशल और आनंदमय यात्रा अनुभव देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह प्रयास त्योहारों की खुशियों और उल्लास को बढ़ावा देता है और यात्रियों की कल्याण के प्रति भारतीय रेल के समर्पण को उजागर करता है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय