मुख्यमंत्री की सुरक्षा होगी मजबूत, हर कोई नहीं भेंट कर पाएगा बुका
रैली बारे बैठक को संबोधित करते विधायक रणधीर पनिहार।


उपायुक्त की ओर से लिखा गया पत्र।


रविवार को हिसार में कई कार्यक्रमों में शिरकत

करेंगे सीएम

सीएम कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी, अधिकारियों

ने लिया जायजा

हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य कके मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे हिसार-राजगढ़ रोड स्थित पनिहार

फार्म पर नलवा विधानसभा क्षेत्र की धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे वहीं गुरु जम्भेश्वर

विश्वविद्यालय में आयोजित संत नामदेव जयंती समारोह में भी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री

के कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं आयोजक अपने स्तर पर तैयारियों में

जुटे हैं। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए विशेष निर्देश

जारी किए हैं। इस बार खास बात रहेगी कि कोई व्यक्ति सीधे ही मुख्यमंत्री को बुक्के

भेंट करके उनका स्वागत नहीं पाएगा। इसके लिए बाकायदा उसका पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा

और बुक्के की अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी।

ऐसा मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते

हुए किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 26 अक्टूबर के

कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी विशेष तैयारियों में लगे हैं।

पहले वे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित संत नामदेव जयंती समारोह में शिरकत

करेंगे और उनके बाद पनिहार फार्म पर धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियां

पूरी कर ली गई है और उपायुक्त, पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारी लगातार तैयारियों का

जायजा ले रहे हैं।

इसी बीच उपायुक्त ने हिसार एसडीएम के माध्यम से

एसपी शशांक कुमार सावन को पत्र लिखा है कि सीएम के कार्यक्रम में बुक्के सीमित किए

जाएं और हर बुके की बारीकी से जांच की जाए। इसके लिए विशेष तौर पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त

करने के आदेश दिए गए हैं।

डीसी ने ये लिखा पत्र में

उपायुक्त की ओर से जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री

26 अक्टूबर को जिला हिसार के प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थलों पर बुके भेंट किए जाते हैं। वे बुके

एक या दो से ज्यादा न हो। मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए सभी

कार्यक्रम स्थलों पर बुके रखने वालों की नाम सहित ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही निर्देशित

किया जाए कि सभी बुकों को वहां पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी से अच्छी प्रकार से चेक करवा

लें। सुरक्षा को लेकर वीआईपी को प्राप्त होने वाले बुकों के प्रबंधन के लिए योग्य कर्मचारी

की नाम सहित ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें और उस कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि

वह उक्त बुके वहां पर नियुक्त पुलिस अधिकारी से अच्छी प्रकार से चेक करवाएं।

सीएम दौरे के दृष्टिगत जिले में धारा-163 रहेगी

लागू

जिलाधीश अनीश यादव ने 26 अक्टूबर को गुरु जम्भेश्वर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा हिसार से राजगढ़ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय

राजमार्ग पर स्थित पनिहार फार्म परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा

163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम

के मद्देनजर यह आदेश लागू किए गए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यक्रम

स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय सशस्त्र, किसी

भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने

तथा वीआईपी मार्ग के कार्यक्रम स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में बिना किसी सक्षम अधिकारी

की अनुमति के ड्रोन उड़ाने व 75 मीटर के दायरे में सडक़ के दोनों तरफ कोई भी वाहन खड़ा

करने को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों

की अवहेलना करते हुए दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 223 के तहत कार्रवाई अमल में

लाई जाएगी।

इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 अक्टूबर को गुरु

जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा हिसार से राजगढ़ की ओर जाने

वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पनिहार फार्म परिसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत

करेंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी प्रात: 9 बजे गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौधरी

रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में संत नामदेव जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री

नलवा क्षेत्र के पनिहार फार्म पर आयोजित धन्यवाद रैली को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी करोड़ों रूपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

भी करेंगे। हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट के निकट नवनिर्मित स्वागत गेट

(अशोक द्वार) का उद्घाटन, मॉडल टाउन में बनने वाली मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी तथा मुकलान

से स्याहड़वा सडक़ के सुदृढीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर