Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई महानगरपालिका ने 'फिट सैटरडे' अभियान की शुरूआत की है। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी की उपस्थिति में शनिवार को बांद्रा फोर्ट गार्डन में इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
हर शनिवार सुबह को पार्कों और मैदानों में फिटनेस सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी आयु वर्गों के लिए पैदल चलना, जॉगिंग और योग सत्र किए जाएंगे। फिटनेस और सामाजिक संगठनों के माध्यम से विभागीय स्तर और स्थानीय स्तर पर फिटनेस सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिव योग केंद्र के माध्यम से योग, ध्यान और प्राणायाम की सुविधा होगी। स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए शारीरिक व्यायाम सत्र आयोजित किए जाएंगे। कम उम्र में ही व्यायाम के महत्व को समझाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएंगे।
आयुक्त गगरानी ने बताया कि मुंबई वासियों को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए पार्कों और जिम में मेहनत करनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी प्रतिदिन 45 मिनट योगाभ्यास करते हैं। जीवन को खुशी और ऊर्जावान तरीके से जीने के लिए व्यायाम आवश्यक है। लोग अपने स्वास्थ्य के लिए नियमित समय दें, तो मनपा के स्वास्थ्य बजट में भारी बचत हो सकती है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण प्रकाश सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि फिट मुंबई अभियान के तहत 'एलएंडटी-बीएमसी कोस्टल रोड हाफ मैराथन' का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से किया जाएगा। यह वार्षिक आयोजन हर साल दिसंबर के दूसरे रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का पहला संस्करण 14 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार