पालघर में पॉवरग्रीड कॉलोनी पर चोरों का धावा, तीन घरों से 1.92 लाख की चोरी
पालघर में पॉवरग्रीड कॉलोनी पर चोरों का धावा, तीन घरों से 1.92 लाख की चोरी


मुंबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)।

पालघर के मान स्थित पॉवरग्रीड कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन क्वॉर्टरों में सेंध लगाकर करीब 1.92 लाख मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात क्वॉर्टर नंबर B/04, C/04 और B/07 में घटी। जियेशकुमार भास्करचंद्र साहू ने बोईसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने घरों के कड़ी तोड़कर अंदर घुसते हुए चैन, अंगूठियां, नेकलेस, बांगड़ियां, चांदी के पैंजन और 10,000 नकद चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भा.न्या.सं. की धारा 305(अ), 331(3), 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह