Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। काली पूजा विसर्जन के बाद शुक्रवार रात हुई हिंसा की घटना से हुगली जिले के कोन्नगर इलाके में तनाव फैल गया है। आरोप है कि प्रतिमा को नदी में विसर्जित कर लौटते समय कुछ असामाजिक तत्वों ने पूजा समिति के सदस्यों पर हमला किया। इस हमले में पूजा समिति के सदस्य और स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश राय सहित उनके परिवार के लोग घायल हो गए। आरोप है कि आकाश के भाई के सिर पर गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, कोन्नगर साधू घाट पर स्थानीय पूजा समिति के सदस्य प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय अचानक कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि जब हमलावरों को पता चला कि आकाश राय भाजपा से जुड़े हैं, तो उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा। बताया गया है कि ईंट और हाथ के कड़े (लोहे के ब्रेसलेट) से वार किए गए।
घायल आकाश के भाई उज्ज्वल राय ने बताया कि साधू घाट से प्रतिमा विसर्जन कर लौटते वक्त अचानक कुछ युवकों ने हम पर हमला कर दिया। मेरे भाई के भाजपा में होने की वजह से हमें मारा गया। लेकिन यह तो पूरे मोहल्ले की पूजा थी। मैं किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं। मेरे सिर और आंख पर चोट आई है। पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। घाट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पुलिस फुटेज देखकर आरोपितों को गिरफ्तार करे।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, वहीं इलाके में तनाव बना हुआ है।
वहीं, स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा कमेटी के सदस्य पंकज राय ने शनिवार को कहा कि ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय