समाज की अंतिम पंक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाना सरकार की प्राथमिकता : रविंद्र इंद्राज
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और समाज की अंतिम पंक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाना है। यह बातें मंत्री ने आज पंजाबखोर, जटखोर, कुतुबगढ़, बाजितपुर ठाकरान, नांगल ठाकरान और दरियापुर गांवों में विधायक निधि से स्थापित हाई मास्ट लाइटों के लोकार्पण के मौके पर कही।

मंत्री इंद्राज ने कहा कि यह पहल न सिर्फ विकास की दिशा में एक कदम है बल्कि ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता सुधारने का भी प्रयास है। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गांवों में लगातार सड़कों, स्ट्रीट लाइटों, पार्कों और सामुदायिक भवनों का विकास कार्य किया जाएगा।

मंत्री इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार गांवों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण विकास के बिना विकसित दिल्ली लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। विकसित गांव ही विकसित दिल्ली की ताकत बनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन गांवों में हाई मास्ट लाइटें लगाई गई हैं, वहां नियमित रखरखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग को दी गई है ताकि यह व्यवस्था लंबे समय तक सुचारू रूप से चले।

कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने गांवों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में सक्रिय सहयोग दें ताकि गांव न केवल रोशन हों बल्कि स्वच्छ और सुंदर भी बनें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव