(अपडेट) मुख्यमंत्री ने छावला बीएसएफ कैंप में पेयजल पहुंचाने की परियोजना का किया शिलान्यास
छावला में बीएसएफ कैंप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बीएसएफ जवानों के साथ भाईदूज मनाते हुए


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित छावला बीएसएफ कैंप में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की परियोजना का शिलान्यास किया। इस विशाल कैंप के जवान अभी तक जल बोर्ड के पेयजल से वंचित थे। विशेष बात यह है कि जो पाइपलाइन बिछाई जा रही है, उसका पानी आसपास के ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंचेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीएसएफ के जवानों के साथ भैया-दूज का पर्व भी मनाया और कहा कि पर देश की सुरक्षा में तैनात ये जवान हमारे देश की ढाल हैं, इनके लिए सुविधा सुनिश्चित करना हमारी सरकार का कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री ने जवानों की मांग पर कैंप परिसर में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण का भी आश्वासन दिया।

पानी की यह पाइप लाइन छावला बीएसएफ कैंप से छावला गांव की फिरनी रोड तक बिछाई जाएगी। द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ने वाली यह नई पाइपलाइन न केवल बीएसएफ कैंप परिसर बल्कि आसपास के स्थानीय निवासियों को स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करेगी।

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संदीप सहरावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सेना के जवानों, नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए सतत प्रयासरत है। दिल्ली सरकार उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं से जुड़े अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए हमारे वीर जवानों की आवश्यकताएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं। यह परियोजना क्षेत्र के हजारों लोगों और बीएसएफ़ जवानों के लिए राहत लेकर आएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब उन्होंने हाल ही में छावाल कैंप का दौरा किया था, तब उन्हें बीएसएफ़ कैंप में पानी की समस्या का पता चला था। अब शीघ्र ही इस समस्या का निदान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने छावला कैंप के जवानों के साथ भैया-दूज पर्व भी मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। देश की सीमाओं पर तैनात प्रत्येक सिपाही हमारे लिए गर्व का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव